यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन
टोंक की सड़कों का नजारा आज चुनावी जंग के बीच बदला बदला सा नजर आया और घंटाघर से लेकर रोडवेज डिपो तक यूनुस खान मुर्दाबाद ओर बीजेपी बर्बाद हो जैसे नारो की गूंज सुनाई दी और राजस्थान भर से आये रोडवेज कर्मियों ने रैली निकालकर यूनुस को हरवाने ओर बीजेपी मुर्दाबाद के नारों से टोंक की जनता से यूनुस खान को हरवाने की अपील की ओर वसुन्धरा सरकार की बर्बादी के नारे लगाए। टोंक में बीजेपी के यूनुस खान का मुकाबला भले ही कोंग्रेस के सचिन पायलट से हो पर अब खुले मंच से यूनुस के मुकाबले में उतर आए है अब राजस्थान भर के रोडवेज कर्मी जो कि रैली निकाल कर बीजेपी ओर यूनुस खान की बर्बादी के नारे बुलंद कर रहे है और कह रहे है कि यूनुस खान रोडवेज की बर्बादी के लिए जिम्मेदार है और लोक परिवहन दलाल है,आज राजस्थान भर से आये रोडवेज कर्मचारियों ने गांधी पार्क से लेकर रोडवेज डिपो तक यूनुस खान के साथ बीजेपी का विरोध किया और कहा कि आगे आने वाले दिनों में टोंक के लोगो को यूनुस खान की हकीकत से रूबरू करवाया जाएगा,कुल मिलाकर टोंक में यूनुस खान की तकलीफें बढ़ती ही जा रही है टोंक में एक तो उनका मुकाबला सचिन पायलट से है और दूसरा बीजेपी अलग-अलग धड़ों में बटी नजर आती है टोंक में तो वही यूनुस खान की बीसलपुर डूब क्षेत्र में देवली-केकड़ी सड़क की 19 करोड़ की घोषणा का नही पूरा होना भी टोंक में एक मुद्दा है कि यूनुस खान के अधूरे वादों से जनता वाकिफ है वही रोडवेज कर्मियों के इस प्रदर्शन ने यूनुस खान और बीजेपी की मुसीबतें ओर बढ़ा दी कि आखिर किस तरह से रोडवेज की हड़ताल को राजस्थान में कुचला गया और लोक परिवहन बसों का राजस्थान में राज कायम हुआ। टोंक में रण में भले ही मुकाबला यूनुस खान और सचिन के खिलाफ हो पर हकीकत का दूसरा पहलू यह भी है कि अभी तक यूनुस आमजन के बीच अभी तक टोंक में अपनी पकड़ नही बना पाए है और बीजेपी के साथ ही यूनुस का प्रचार भी टोंक में धरातल पर बिखरा-बिखरा नजर आ रहा है,ऐसे में यूनुस खान इस चुनावी रण में सचिन के खिलाफ बहुत पिछड़ते नजर आ रहे है।