
पेट्रोल पंप पर फायरिंग में एक कि मौत..
पेट्रोल पंप पर फायरिंग में एक कि मौत..
बाइक पर सवार होकर आए थे हथियार बंद लुटेरे । बाइक पर आए तीन हथियार बंद लुटेरों ने टोंक जिले के नाथड़ी चौराहे पर एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की जिसमे एक घायल की जयपुर ले जाते समय मौत हो गयी वही दूसरे घायल का इलाज जारी है,तीनो ही लुटेरे अपाची बाइक पर सवार होकर आए थे ओर बाइक में पेट्रोल डलवाकर पैसे मांगने पर उल्टे सेल्समेन से पैसे मांगे ओर नही देने पर फायरिंग कर दी जिसमे हनुमान गुर्जर के सीने में गोली लगी जिसको इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया पर उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया।
पीपलू थाना क्षेत्र के नाथड़ी में हथियार बंद लुटेरों कि फ़ायरिंग में दो सेल्स मेन घायल हुए तो इसने पुलिस व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी कि किस तरह टोंक में लुटेरों ओर अपराधियो के हौसले बुलंद है,हथियार बंद लुटेरों की इस लूट और इलाज के दौरान रैफर किये जाने के बाद घायल की इलाज के लिए जयपुर ले जाते हुए रास्ते मे हुई मौत के बाद सवाल खड़े हो गए हूं,लुटेरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम ,पीपलू थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर हुई लूट और हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में भले ही नाकाबंदी करवाई हो पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठते है कि आखिर क्यों है अपराधियो ओर लुटेरों के हवाले इतने बुलन्द ,घटना के बाद घायल के सीने पर लगी गोली के बाद भले ही नाकेबंदी करवाई गई हो पर अभी तक कोई भी गिरफ़तारी नही हुई है अब पुलिस पेट्रोल पंप के सीसी टीवी कैमरों को खंगाल कर हथियार बंद लुटेरों की तलाश में आगे बढ़ रही है।