
बीसलपुर बांध की दह में डूबने से तीन युवकों की मौत..
पिकनिक मनाने आये थे बीसलपुर बांध पर…
देवली थाना पुलिस पहुंची थी मौके पर….
टोंक।(रोहित कुमार) टोंक जिलें के देवली उपखण्ड के बीसपुर बांध की दह में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई,सूचना मिलने पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखोरों की मदद से बीसलपुर बांध के पानी की दह से काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को बाहर निकलवाया। वही देवली थाना पुलिस तीनों युवको के शव को लेकर देवली अस्पताल पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

दरअसल देवली उपखण्ड के बीसलपुर बांध पर आज पांच दोस्त पिकनिक मनाने बीसलपुर बांध पर आये थे,पिकनिक मनाने के दौरान तीन दौस्त गोकर्णेष्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित दह के पानी में नहाने उतर गये और पानी गहरा होने के कारण वह पानी से बाहर नही निकल पाये और वह दह के गहरे पानी में डूब गये,मृतकों के साथ पिकनिक मनाने आये दोस्तों ने जब इन तीनों को गहरे पानी में डूबते हुए देखा तो उन्होने हल्ला मचाने शुरू किया,लेकिन जब तक वह तीनों युवक पानी की दह में डूब चुके थे,स्थानीय गोताखारों ने देवली थाना पुलिस को सूचना देकर तीनों मृतकों के शवों की पानी मे तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को पानी से बाहर निकला गया। जिनकी शिनाख्त दौसा जिले के महुआ निवासी राहुल,पावटा जयपुर निवासी शिवम और जयपुर निवासी पंकज के रूप में हुई। देवली थाना पुलिस ने इनके परिजनों को सूचित कर दिया है।