पायलट की पंचायत
सचिन पायलट ने लगाई टोंक में पंचायत जी हाँ वह भी एक दो गाँवो की नही बल्कि एक साथ पूरी 36 ग्राम पंचायतों की ओर इस पंचायत में टोंक विधानसभा की 36 पंचायतो से जुड़े कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने शिरकत की ओर टोंक से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट ने इस चुनावी पंचायत में आये सभी ग्राम वासियों से सीधा संवाद स्थापित किया और घूम घूम कर सबसे मिलते हुए जंहा खुद के लिए वोट मांगे वही अपने दिल की बात भी साफ कह दी कि हौसला अफजाई देखते हुए दिल कहता है कि टोंक की जीत पूरे राजस्थान में सबसे बड़ी जीत टोंक में उनकी हो।
टोंक के एक मरीज मैरिज गॉर्डन में टोंक विधानसभा की सभी 36 पंचायतो से कोंग्रेस के कार्यकर्त्ता टोंक पहुचे ओर यह खास ग्रामीण पंचायत गाँव वालों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए खुद सचिन पायलट के आग्रह पर बुलाई गई थी और खुद सचिन पायलट ने जनता के बीच पहुचकर मुलाकात के साथ ही उनकी तकलीफें जानने की कोशिश भी की ओर अपने संबोधन में सचिन ने साफ कहा कि की में आपका उम्मीदवार हु ओर आप पंचायतो के प्रतिनिधि इस लिए साफ है कि गांव में पंचायती आप करेंगे ओर में उम्मीदवार हु तो उम्मीदवारी में करूँगा ,सचिन का साफ इशारा रहा कि वह आम जनता से सीधा संवाद बनाकर रखना पसंद करेंगे आमजन के विश्वाश को जीतने के बाद टोंक के अद्दभुत विकास में विश्वाश कायम करने की कोशिश भी करेंगे।
सचिन को भले ही टोंक में चुनाव लड़ने को समय की कमी खल रही हो पर हकीकत यह भी है कि सचिन ने अपने धुंआ धार प्रचार के चलते टोंक में अब तक 33 पंचायतो के लोगो से गाँवो में पहुचकर कर मुलाकात ओर अपना प्रचार कर चुके है अब देखना यह भी होगा कि ग्रामीण लोगो से इस सीधे संवाद के बाद क्या सचिन अपनी जीत की दिशा में आगे बडते हुए नजर आएंगे,फिलहाल सचिन की आज की यह मुकालात ओर ग्रामीण लोगो से उनका सीधा संवाद अपने आप मे कुछ कहता है कि आखिर किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले में सचिन ने गांव वालों की 36 पंचायतो की एक बड़ी पंचायत बुलाकर साबित किया है कि राजनीति नित नए प्रयोगों की से ही चलती है,फिलहाल सचिन के निशाने पर वसुन्धरा, मोदी, शाह नजर आते तो वह टूटी सड़को पर भी त ज कसने से कहा चूकते है
Related Posts
February 22, 2019
आईपीएल मुकाबलों के लिए तैयारी में जुटी आरसीए।
February 22, 2019
पाक के खिलाफ भारत ने उठाया बड़ा कदम, रोकेगा तीन नदियों का पानी
February 21, 2019