
समाज को संगठित होकर अपनी ताकत का अहसास कराने की आवश्यकता – कमलेश सिंगोदिया
टोंक। लोकतंत्र में माली समाज की भागीदारी हो देश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टिया माली समाज को महत्व दें, समाज को अपने अस्तित्व की सुरक्षा के लिये संगठित होकर अपनी ताकत का अहसास राजनैतिक दलों को कराने की आवश्यकता है। माली (सैनी) समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हुई सामाजिक उत्थान हेतु माली समाज की महारैली व महाकुम्भ के कार्यक्रम में उमड़े जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है, सैनी समाज महात्मा ज्योतिराव फुले जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी अपना गुरू मानते थे, उनका वंशज है। जिस गौरवशाली इतिहास का माली समाज अभिन्न अंग है, आज वर्तमान स्थिति में वो इतिहास विलुप्त होता जा रहा है ऐसा क्यों? आज हमें इस गंभीर विषय पर चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति के ऊंचे सिंघासन पर बैठे सत्ता ओर संगठन का आनंद ले रहे है, उनको वहां तक पहुंचाने की जो सीढ़ी प्राप्त हुई है वो यही माली समाज है, लेकिन जब भी समाज को उत्थान ओर विकास की दिशा की जरूरत पड़ती है तो वो लोग सत्ता ओर संगठन का सुख भोगने में मस्त होकर समाज को भूल जाते है। समाज के ऐसे स्वार्स्थी लोगों को आईना दिखाने का वक्ता आ गया है। वर्ष 2018-19 चुनावी साल है । माली समाज प्रदेश में बहुसंख्यीय स्थिति में है। राजस्थान की 27 विधासभा सीटों पर माली समाज जीत ओर हार का निर्णय करते है,लेकिन माली समाज को दो या तीन सीटों पर ही क्यों समिति रखा जाता है। कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिये सर झुकाने की नही सर उठाकर राजनैतिक पार्टियों के सामने सर गिनाने की आवश्यकता पड़ती है। समाज के मंच पर बैठे हुये भाजपा नेता राजेन्द्र गहलोत, प्रमुख समाजसेवी मोती बाबा सहित सभी नेताओं से अपील करते हुये कहा कि समाज आप से बड़ी आशा रखता है। समाज के विकास को गति देने के लिये समाज को संगठित कर देश ओर प्रदेश में समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिये ठोस कदम उठाये। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी भादरा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मांडलगढ़ विधान सभा (भीलवाड़ा ) प्रभारी राजेंद्र कुमार सैनी (बबलू टैंकर), टोंक तहसील अध्यक्ष मोहन बागड़ी, गौरव सैनी, पत्रकार रवि सैनी, माली समाज युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमलेश डाबला, भाजयुमो जिला मंत्री कालूराम सांखला सहित माली समाज के हजारों लोगों मौजूद रहे।